बीकानेर।मुख्य सचिव निरंजन आर्य गुरुवार को देर शाम बीकानेर दौरे पर पहुंचे। जहां सर्किट हाउस पहुंचने पर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा व आईजी प्रफ्फुल कुमार ने उनका स्वागत किया। इससे पहले मुख्य सचिव ने राजस्थान राज्य अभिलेखागार का निरीक्षण किया और ऐतिहासिक दस्तावेजों को देखा। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अखिलेखागार को देखकर प्रश्नता व्यक्त की। वही उन्होंने बीकानेर दौरे को लेकर कहा की प्रशासन गाँवो के संघ अभियान शुरू किया जा रहा है। उसकी तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टरों से समीक्षा करेंगे ताकि अभियान के माध्यम से जनता को ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सके। वही उन्होंने कहा की बीकानेर से उनका पुराना रिश्ता रहा है तो जिन लोगो की प्रशासन में सुनवाई नहीं हो रही है वो आकर मुझे अपनी बात बता सकते है। जिले की सीमा में प्रवेश करने पर जिला कलक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने मुख्य सचिव आर्य की अगवानी की। वही सर्किट हॉउस में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।