जयपुर।दिव्यागं रोजगार ट्रस्ट के तत्वाधान में कांकोरिया होम्योपैथिक क्लिनिक वरुण पथ मध्यम मार्ग जैन मंदिर के पास आयोजन कर्ता राहुल मेघवंशी के द्वारा निशुल्क सेवाएं प्रदान की गई। शिविर में चाय पानी की व्यवस्था की गई। शिविर में दिव्यागों के साथ साथ जनरल व्यक्तियों ने भी लाभ उठाया। पार्षद मोहदय रामअवतार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यागों के प्रति पूरे तन मन से सहयोग करेंगे। साथ ही सुनीता अग्रवाल ने भी दिव्यागों को पूरा सहयोग करने का बीणा उठाया है। रमेश बंसलजी ने उदाहरण दिया किस प्रकार उन्होने एक खिन्न दिव्यागं को आत्महत्या करने से रोका। डाँ अंशुमन ने बताया। मै हमेशा दिव्यागों के लिए बिल्कुल फ्री दवाइयाँ परामर्श देता रहूंगा।चिकित्सा शिविर में पाइल्स, गुर्देकी पथरी, दाद खाज खुजली,बालों का झड़ना, माइग्रेन इत्यादि बीमारियों का इलाज, परामर्श, दवाइयाँ निशुल्क वितरण की गई।चिकित्सा शिविर में डाँ कमलेश चंद्र शर्मा वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डाँ अंशुमन काँकोरिया, डाँ चंचल शर्मा, डाँ लेखिका सिंह, डाँ उमेश काँकोरिया, डाँ इंदर गौरव सक्सेना टीम ने पूरे तन मन से सेवा की। वहां पधारे अतिथि गण इसहाक मोहम्मद, जमना लाल, गया प्रसाद मंगल, लक्ष्मी चन्द मित्तल, भावना पटेल, शोभना बारेसा,कुलदीप गुप्ता, जय प्रकाश, कौशल गोतम, देवेंद्र जैन,अमित माथुर इत्यादि ने उपस्थित हो अपने अनुसार अपनी अपनी सेवाएं प्रदान की।