अबोहर (शर्मा): अबोहर शहर में नैशनल बॉलीवाल का टूर्नामैंट पंजाब शूटिंग एसोसिएशन के प्रधान सुरजीत सिंह तथा उनके साथियों के सहयोग से 26 स्टेटों के लड़के तथा लड़कियों के टूर्नामैंट करवाए गए।

रविवार को फाईल मैच पंजाब व हरियाणा के बीच टूर्नामैंट करवाया गया जिसमें हरियाणा के लड़कों ने पहला स्थान हासिल किया। उन्हें ने 21000 रूपये का नगद ईमान दिया गया जबकि पंजाब टीम को 11000 रूपये का नगद ईनाम दिया गया। इसी तरह लड़कियों के फाईनल टूर्नामैंट करवाया गया जिसमें डीएसपी राहुल भारद्वाज व रीडर पुष्पिंद्र सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। इस टूर्नामैंट में विद्रभ की लड़कियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें नगद 21000 रूपये का पुरस्कार दिया गया जबकि दूसरा स्थान महाराष्ट्र की लड़कियों ने हासिल किया जिन्हें 11000 रूपये का नगद ईनाम दिया गया। डीएसपी राहुल भारद्वाज ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते कहा कि बच्चों को खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए जिससे देश का गौरव बढ़ता है। जिन खिलाडिय़ों ने प्रथम स्थान हासिल किया है उन्हें देश के लिए खेलने का मौका दिया जायेगा। अगर वह दूसरे देशों से बॉलीवाल में जीतकर मैडल हासिल करेंगे तो देश का नाम रोशन होगा। उन्होंने युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया।
फोटो : खिलाडिय़ों से मिलते डीएसपी राहुल भारद्वाज

You missed