नोखा ,( ओम एक्सप्रेस )। नोखाजी भुजिया, पापड़ ,नमकीन का आउटलेट नोखा में खुला। नोखा को संपूर्ण भारत में आप सब ग्राहकों के दम पर नोखाजी के नाम से मशहूर करने वाले नोखाजी फूड प्रोडक्ट्स ने नोखा में अपना आउटलेट खोला है। यह आउटलेट पंचारिया चौक ,रोड़ा रोड पर स्थित है । नोखाजी फूड प्रोडेक्टस के एमडी लक्ष्मीनारायण पंचारिया ने बताया कि 20 वर्षों से लगातार हर घर तक शुद्ध व स्वादिष्ट भुजिया, पापड़ ,नमकीन पहुंचा रहे हैं इसके साथ ही अब ग्राहकों की सुविधा के लिए अब एक ही छत के नीचे नोखाजी के सारे प्रोडक्ट सभी प्रकार के पापड़ ,भुजिया, सब कुछ कुछ ,काजू मस्त नमकीन, स्पेशल टेस्टी ,मसाला मटर ,मूंग दाल, मोटा भुजिया, 3 नंबर भुजिया ,डंकोली, गरमा गरम परात वाले भुजिया, पापड़ के लोवा, साजी का पानी आदि सभी पैकिंग में शुद्ध व स्वादिष्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलेंगे सभी सप्लायर भी आउटलेट से माल ले सकेंगे। एल एन पंचारिया ने बताया कि वैसे नोखा के सभी प्रतिष्ठित दुकानों पर नोखाजी के प्रोडक्ट सत्यनारायण श्यामसुंदर के अनिरुद्ध ,विकास खडलोहिया (भाणु) पहुंचा रहे हैं नोखाजी फूड प्रोडक्ट रजिस्टर्ड व ढ्ढस्ह्र 22000-2005 सर्टिफाइड कंपनी है यह देश में शुद्ध व स्वादिष्ट उत्पाद बनाने में सबसे आगे हैं नोखाजी के भारत में कहीं भी अधिकृत विक्रेता बनने के लिए संपर्क करें चंदन पंचारिया 9461160311, 7727800311