बीकानेर, 7 जनवरी। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने कहा कि पंचायत राज चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था संधारित रहे, मतदान केन्द्रों पर मतदान कार्मिकों के लिए सर्दी से बचाव के सभी उपाय रहे, साथ ही आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके, इन सभी व्यवस्थाओं को बेहतर रखते हुए शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो। इसके लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर व्यवस्थाओं को चाक-चैबन्द और फूलप्रूफ रखें।

मीना मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में संभाग के जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण, परिवहन विभाग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ निर्वाचन एवं कानून व्यवस्था तथा शिशु मृत्यु दर, यातायात नियंत्रण, प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि संभाग के चारों जिलों में चार चरणों में चुनाव होने हैं, इस दौरान यह सुनिश्चित करलें कि चुनाव से जुड़ी संपूर्ण सामग्री जब मतदान दल रवाना हो, तो उन्हें एक साथ मिल जाए तथा मतदान के लिए मतपत्र को ईवीएम के साथ लगाते समय एल्फाबेट का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि मतदान करवाने के लिए जो मतदान अधिकारी ग्राम पंचायत पर जाएंगे, उन्हें जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सुविधा मिल जाए, इसके लिए मतदान दल के आस पास में जो भी स्वास्थ्य केन्द्र या उपस्वास्थ्य केन्द्र है, उनके चिकित्सकों को पाबन्द किया जाए कि वे अपने कार्यस्थल पर रहें, और संभव हो तो मतदान केन्द्र तक जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करें और दवाईयां साथ ले जाएं। उन्होंने कहा कि सभी ब्लाॅक सीएमएचओ को भी पाबन्द किया जाए कि वे मतदान एवं मतगणना के दौरान क्षेत्र में चल-चिकित्सा इकाई की भी व्यवस्था इस तरह से रखें कि जरूरत पड़ने पर तत्काल एम्बूलेन्स की सुविधा मिल जाए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायत समिति क्षेत्रों में चुनाव हैं, वहां के उपखंड मजिस्ट्रेट सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण करे और यह भी देखें कि मतदान केन्द्र तक सुगमता से वाहन पंहुच सकते हैं तथा मतदान केन्द्रों में प्रवेश-निकासी और रोशनी सहित सभी आधारभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हो।

हनुमान सहाय मीना ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशीन और अतिसंवेदनशील बूथों की सूची बनाएं और राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उचित जाब्ते सहित ऐसे मतदान केन्द्रों का भ्रमण करवाएं और अगर जरूरत महसूस हो, तो इन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करवाया जाए। उन्होंने चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में वहां के निवासी पुलिस अधिकारी की ड्यूटी न लगाई जाए। उन्होंने कहा कि संभाग के ऐसे जिले जिनकी सीमा अन्य राज्यों की सीमा से लगती हो, उन जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि चुनाव के दौरान उन राज्यों से शराब का अवैध परिवहन न हो।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी जिला कलक्टर अपने-अपने जिले के ट्रोमा सेन्टर्स का निरीक्षण करते रहें और वहां की सुविधाओं के बारे में आवश्यक हो, तो नोट बनाकर प्रेषित करें। बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोमा सेन्टर में सीटी स्कैन मशीन लगाने की जरूरत है। संभागीय आयुक्त ने पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक को निर्देश दिए कि ट्रोमा सेन्टर सहित बच्चों के अस्पताल में वेंटीलेटर, वार्मर, सक्शन मशीन्स, आॅक्सीजन सिलैण्डर सहित सभी जीवनरक्षक उपकरण कार्यशील रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पीबीएम अस्पताल परिसर में बने जनाना अस्पताल भवन में प्रसूति विभाग और बच्चों के अस्पताल को शिफ्ट करने की बात कही।
उन्होंने सभी पुलिस अधीक्ष्कों और परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि संभाग में संचालित राजस्थान लोक परिवहन सेवाओं की बसों में स्पीड गवर्नर लगाने और बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच का काम करें, साथ ही समय समय पर बस आॅपरेटर्स के साथ प्रशासनिक, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक भी करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता को निर्देश दिए कि सड़कांे के किनारे स्पीड लिमिट और जहां खतरनाक मोड़ है, वहां साईन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि दुर्घटनाएं न हो। साथ ही मुख्य मार्गों के मोड़ पर जहां बबूल आदि उगे हैं और मोड़ पर रास्ता बेहतर तरीके से नहीं दिखता है, वहां की ग्राम पंचायत का सहयोग लेकर बबूल और झाड़-झंखाड़ को हटाएं। उन्होंने परिवहन विभाग और रोडवेज के अधिकारियों से कहा कि वाहन चालकों की आंखों की जांच भी वर्ष में दो बार आवश्यक रूप से करवाई जाए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि विभिन्न पेंशन योजनाओं में पात्र चिन्हित व्यक्तियों को पेंशन का भुगतान नियमित रूप से होता रहे, इसकी माॅनिटरिंग भी जिला कलक्टर द्वारा समय समय पर की जानी चाहिए, साथ ही जिला कलक्टर्स की जन सुनवाई में जो प्रकरण उन्हें प्राप्त होते हैं, उनका निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाए। बैठक में बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, चुरू जिला कलक्टर संदेश नायक, हनुमानगढ़ जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, चुरू जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंदीवर दुबे, श्रीगंगानगर के एडीएम गंुजन सोनी सहित विभिन्न विभागों के संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित