चंडीगढ़।पंजाब कांग्रेस में जल्द ही बड़े बदलाव के संकेत मिले हैं। पंजाब कांग्रेस के नए प्रभारी ओर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस संबंध में इशारा किया है। इसके कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू का राजनीतिक ‘वनवास’ जल्द ही खत्म हो सकता है। रावत ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के भविष्य हैं। सिद्धू को चाहिए कि वह राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मिलकर देश में लोकतांत्रित शक्तियों एकजुट करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धू न सिर्फ पार्टी गतिविधियों में सक्रिय होंगे बल्कि लीड भी करेंगे।
रावत ने कहा- जल्द पार्टी गतिविधियों में सक्रिय होंगे नवजोत सिंह सिद्धू
रावत यहां कांग्रेस विधायकों के साथ मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनका यह बयान पंजाब कांग्रेस में आने वाले बदलाव की तरफ इशारा कर रहा है। हरीश रावत ने यह भी कहा कि वह लगातार सिद्धू के संपर्क में है। बातों बातों में ही हरीश रावत ने यह भी कह दिया नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीतिक में कोई बड़ा पद मिल सकता है