पटना , 14 अप्रैल। जल के हर बूंद में धरती मां का खून है सहेज लो हर बूंद को इसमें जीवन बसता है जल शक्ति अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान युवा महिला एवं छात्र छात्राओं ने स्लोगन तख्ती के माध्यम से नारा दिया नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने कहा कि अगर आज जल नहीं बचा पाओगे तो आने वाला कल भी नहीं देख पाओगे उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ कैश द रेन वर्षा जल संग्रहण एवं संरक्षण के लिए सामूहिक श्रमदान एवं कार्य शिविर का भी आयोजन किया गया सात सिंह कोविड वैक्सीन जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिले के कई प्रखंडों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम कुमार क्रांति किसान क्लब के सचिव दिलीप कुमार स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार सामाजिक उत्थान के सचिव मुकेश कुमार जय भीम युवा मंडल के सचिव नीतीश कुमार श्याम जी कक्कू फाउंडेशन सहित कई युवा मंडल के सदस्य इस कार्यक्रम में भाग लिया