पटना ,रिपोर्ट -अनमोल कुमार । बिहार के लिए अत्यंत गौरव का दिन है
दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों पहली बार बिहार को राष्ट्रीय एमएसएमई अवॉर्ड्स 2022 का द्वितीय पुरस्कार मिला है।
बिहार और उद्योग विभाग की ओर से यह अवार्ड प्रधान सचिव, उद्योग विभाग संदीप पौंडरीक ने प्राप्त किया है। उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहे बिहार का इस अवार्ड के जरिए प्रोत्साहन के किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बहुत शुक्रिया और आभार व्यक्त किया है बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने।शहनवाज हुसैन ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार औद्योगिकीकरण के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमारा व हमारे विभाग का संकल्प है कि इस मुहिम को रुकने नही देना है, इस मिशन को कामयाब बनाना है। समस्त राज्य वासियों और बिहार के उद्योग जगत को बधाई और शुभकामनाएं।