बीकानेर, 20 मार्च, राजस्थान के समस्त राजकीय एवं निजी 2 वर्षीय एवं 4 वर्षीय बी.एड महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन की अन्तिम तिथि कल दिनांक 20.03.2020 तक हैं। इस हेतु छात्र पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाईट ूूू
www.ptetdcb2020.com पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। जो छात्र इस वर्ष बी.ए, बी.एस.सी, बी.काॅम की अन्तिम वर्ष की परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे भी इस हेतु आवेदन कर सकते हैं। 4 वर्षीय बी.एड पाठ्यक्रम हेतु 12वीं परीक्षा में इस वर्ष बैठने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
समन्वयक डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि अभी तक इस प्रवेश परीक्षा हेतु 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु कुल 2,96,108 एवं 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में कुल 1,39,713 अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया हैं। सर्वाधिक आवेदन जयपुर जिले से प्राप्त हुए हैं, जिसकी संख्या आज दिनांक तक 60,682 हैं। बीकानेर जिले हेतु 12,705 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। सबसे कम आवेदन जैसलमेर जिले से प्राप्त हुए हैं, जिसकी संख्या 2,089 हैं। अभ्यर्थियों की किसी अन्य भ्रामक/फेक वैबसाईट पर आवेदन न करें। चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड के डिग्रीधारकों की स्नातक योग्यता के तुल्य है एवं इस डिग्री के पश्चात् छात्र समस्त सम्बन्धित विषयों में स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु पात्र होंगे तथा आई.ए.एस./आर.ए.एस जैसी प्रतियोगी परीक्षा (जिनकी अर्हता स्नातक डिग्री है) के पात्र भी होंगे।