बीकानेर।26 जनवरी के पावन पर्व पर स्थानीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन, श्री पीपा क्षत्रिय मोहल्ला, शीतला गेट के अंदर, बीकानेर में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कैलाश बड़गुजर (सहायक परियोजना समन्वयक ,समग्र शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर ) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शशिकांत टाक (क्षेत्रीय प्रबंधक, AU Small Financial Bank, Jaipur) और विशिष्ट अतिथि श्री रामदेव सोलंकी (अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, एस पी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर) थे ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों ने संत पीपाजी के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर पूजा अर्चना की ।
कार्यक्रम के अगले चरण में सभी अतिथियों ने ध्वजारोहण किया गया और जैसे ही ध्वजारोहण हुआ, राष्ट्रगान जण गण मन से पूरा माहौल देशभक्ति से गुंजायमान हुवा।
टीम युवा प्रकोष्ठ के रामदेव दैया ने वहाँ पधारे सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे जिसमें राजकुमार कच्छावा , बाबूलाल ज सोलंकी, कैलाश भार्गव, जय सिंह तंवर, जयकिशन चौहान, गणेश चौहान, मनोज सोलंकी, संजय चौहान, लालचंद सोलंकी, लालचंद टाक, आदि उपस्थित थे ।