पीपा समाज ने बाबा मंदिर भूमि अतिक्रमण के विरोध में निकाली दूपहिया वाहन रेली - OmExpress


जोधपुर, । श्री पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया जोधपुर और श्रीसमस्त पीपा क्षत्रिय ट्रस्ट सुभाष चौक रातानाडा द्वारा आज तेरस के उपलक्ष्य में बाबा रामदेव जी मसूरिया मंदिर से बाबा रामदेव मंदिर चांदपोल तक मंदिर भूमि अतिक्रमण के विरोध में दुपहिया वाहन रैली निकाली गई । इसमे समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव चांदपोल मंदिर भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ट्रस्ट द्वारा पिछले दिनों धरना दिया गया था जो प्रशासन द्वारा कार्यवाही का आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया। जिला प्रशाशन ने भूमि पर भूमाफियाओं के अतिक्रमण को लेकर न्यायिक जांच के आदेश जारी किए गए है और निगम आयुक्त को विस्तृत जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हे। जिस पर निगम द्वारा भूमि के सीमांकन की प्रकिया किए जाना है अतिक्रमण निरोधक दस्ते को भी निरंतर निगरानी किए जाने के निर्देश है। समाज द्वारा प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया गया है। संस्था द्वारा अतिक्रमण हटाओ मंदिर बचाओ अभियान चलाया गया है जिसे लेकर युवाओं की रैली आज आयोजित की गई जिसे पीपा क्षत्रिय समाज की जोधपुर स्थित कई संस्थाओं के द्वारा समर्थन दिया गया है
जिसमें मुख्य रूप से श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट सुभाष चौक रातानाडा जोधपुर,श्री समस्त पीपा क्षत्रिय समाज विधानगर जोधपुर, मंदिर बचाओ संघर्ष समिति चांदपोल सूरसागर, पीपा क्षत्रिय समाज अन्नाधाम मंदिर जोधपुर आदि विभिन्न संस्थाओं द्वारा मसूरिया ट्रस्ट को पूर्ण सहयोग दिया गया है
बाबा रामदेव जी के मेले के शुभारंभ से पूर्व अतिक्रमण के विरोध में ये दुपहिया वाहन रैली आयोजित गई जिसमे बाबा रामदेव जी के भजन,बाबा की जय जय कार लगाते हुए युवा वाहन से शामिल हुए । ये वाहन रैली मसूरिया मंदिर से आरंभ होकर 12 वी रोड चौराहा से बॉम्बे मोटर चौराहा होकर आखलिया चौराहे से कायलाना चौराहा होते हुए सूरसागर थाने के सामने से विधाशाला होकर बाबा रामदेव मंदिर चांदपोल में पहुंचकर संपन्न हुई। वहा सभी ने मंदिर में बाबा रामदेव जी दर्शन किए गए और स्थानीय मातृशक्ति द्वारा भजन कीर्तन किया गया।
आज की रैली में शामिल सभी रामदेव जी के भक्तों को मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा, मसूरिया ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, सचिव नरेश सोलंकी, विद्यानगर अध्यक्ष भीमराज राखेचा, महामंदिर अध्यक्ष पूसाराम चावड़ा, महेंद्र खियासरिया, रामचंद्र पवार, समाज के पूर्व अध्यक्ष हस्तीमल चावड़ा, आशु लाल दहिया, भंवरलाल दहिया, कबूलाल दहिया, श्रीमती रेखा पवार, संयोजक सुरेश पवार, जगदीश तवर आदि वक्ताओं द्वारा उपस्थित युवाओं के समक्ष अपने विचार रखे। साथ ही यदि प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो आने वाले संघर्ष के लिए बाबा के भक्तों व समाज को तैयार रहने का आह्वान किया और शीघ्र ही मंदिर को भव्य रूप देने के लिए निर्माण आरंभ किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।