

पत्रकार एकादश टीम की खिलाड़ियों ने विपक्षी बालरों की उड़ाई धज्जियां।
प्रशांत कुमार/सुपौल(बिहार)
सूबे में 22 फरबरी से 27 फरबरी तक बिहार पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है।जिसमें सरकार के निर्देश पर त्रिवेणीगंज अनुमंडल के अनूपलाल यादव महाविद्यालय के प्रांगण में पुलिस औऱ पत्रकार के बीच फैंसी फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। खेले गए मैच में पत्रकार एकादश की टीम ने पुलिस प्रशासन एकादश की टीम को पराजित कर दिया।पत्रकार एकादश टीम के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोलह ओवर में आठ विकेट गवांते हुए 208 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।जबकि पुलिस प्रशासन एकादश की टीम लक्ष्य से काफ़ी दूर 16 ओवर में 9 विकेट गवांते मात्र 102रन हीं बना पाए।पत्रकार एकादश टीम की खिलाड़ियों ने विपक्षी बालरों की धज्जी उड़ा दी। चारों तरफ दनादन बाउंड्री व छक्का लगने से दर्शक खूब उत्साहित दिखे। मीडिया टीम के लिए निरंजन वर्मा ने भी बेहतर पारी खेली।आखिरकार मैच प्रशासन एकादश की झोली में चली गयी।इस क्रिकेट मैच का उदघाटन डीएसपी गणपति ठाकुर औऱ एसडीएम विनय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।मैच के दौरान अम्बेदकर आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान गाकर आए अतिथियों का स्वागत किया।मैच समाप्त होने के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कप प्रदान किया।मैन ऑफ द मैच का सेहरा निरंजन वर्मा के सिर पर रह हैं।निरंजन वर्मा पत्रकार एकादश की तरफ़ से थे इन्होंने इस मैच में दो ओवर 31रन बनाए औऱ दो विकेट लिए।


इस मैच के बेस्ट बैटिंग त्रिवेणीगंज एसएचओ सुधाकर कुमार रहे।वहीं बेस्ट बॉलर पुलिस एकादश के दीपक कुमार रहे।मैच के उघोषक के रूप तरुण सिंह राठौर,मनीष सिंह व प्रधुम्न कुमार तो वही एम्पायर के भूमिका में मुकेश सिंह व जब्बार आलम थे।मौके पर डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि मैच का मुख्य उद्देश्य पुलिस पब्लिक के बीच आपसी तालमेल सहयोग को भी विकसित करने का काम के साथ साथ आपसी समन्वय,अपराध की रोकथाम,सरकारी कार्यो के क्रियान्वयन, कुरीतियों से बचाव आदि कई मामलों पर पुलिस आम लोगों से संवाद कर उसे जागरूक करना है।मैच केे दौरान इस मौके पर उपेंद्र चंदन, मनोज रौशन, हीरा सिंह, संत सरोज, कुमार करण लड्डू, प्रशांत कुमार,दीपक कुमार, सतीश कुमार आलोक,अनुमंडल पुलिस निरीक्षक शिवकिशोर प्रसाद,प्राचार्य डॉ.जयदेव प्रसाद यादव, सचिव कपलेश्वर प्रसाद यादव, बसंत यादव,संजय कुमार रंजन,रागनी कुमारी,साधना कुमारी,विवेक राज चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद दिखे।
