आयोजक संरक्षक महेन्द्र व्यास ने बताया कि पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दोस्ती क्लब ने निर्धारित १६ ओवरों में १३७ रन बनाए जिसमें राजेश ओझा ने ३८ व सचिन रंगा ने ४८ रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। १३८ रनों का पीछा करने उतरी वीरदल ७ विकेट गवाकर लक्ष्य हासिल कर ३ विकेटों से यह मैच जीत लिया। वीरदल की ओर से जय व्यास ने ३२ व रिषभ किराडू ने ४४ रनों का योगदान दिया। रिषभ किराडू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजकों के अनुसार दुसरे में मैच में लटियाल क्लब (फलौदी) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों ८ विकेट गवाकर १५५ रन बनाए जिसमें राहुल ने ३१ रनों का योगदान यिा। १५६ रनों का पिछा करने उतरी सांई यंग की टीम निर्धारित ओवरों में ९ विकेट गवाकर मात्र १०५ रन ही बनाए। लटियाल क्लब (फलौदी) ने यह मुकाबला ५० रनों से जीत लिया। लटियाल क्लब (फलौदी) के गिरीराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आयोजकों ने बताया कि आज के मैचों में मुख्य अतिथि के रूप में हेमन्तसर, विजय व्यास, महेन्द्र व्यास, सत्य प्रकाश आचार्य, आरती आचार्य, दिलिप जोशी, जेठानन्द व्यास, प्रदीप उपाध्याय (पार्षद), गिरीराज जोशी, शंकर भादाणी, ओमजी व पप्पु पुलिस मौजूद रहे। दिनांक ०६ जनवरी को पहला मैच बीजीसी लिटिल चैम्प बनाम आरएमसी के बीच व दुसरा मैच पुष्करणा एकेडमी बनाम लटियाल क्लब (फलौदी) के बीच खेला जाएगा।