पूगल / पथ संचलन एवं विराट हिन्दू शक्ति संगम में श्री श्री 1008 संत श्री प्रतापपुरी जी महाराज (तारातरा मठ, बाड़मेर) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रिया संपर्क प्रमुख श्री जसवंत खत्री, आरएसएस. के विभाग संघ चालक श्री टेक चन्द बरडिया, युवाचार्य श्री रामाचार्य जी महाराज, कर्नल हेमसिंह शेखावत ( सेना पदक) विभाग प्रचारक श्री प्रशांत जी भाईसाब, जिला प्रचारक श्री अशोक विजय के द्वारा शस्त्र पूजा से कार्यक्रम की का शुभारम्भ हुवा ।
व्यापार मण्डल, दुकानदारों, मंडी व्यपारियो, आम जन ने पथ संचलन में पुष्पवर्षा कर स्वयं सेवकों का अभिवादन किया ।