बीकानेर,ओम एक्सप्रेस।शहर के अंदरूनी क्षेत्र नत्थूसर घाटी, बजरंग कॉलोनी, सुथारों की तलाई, गोस्वामी मोहल्ला, रमण कॉलोनी, उस्ता बारी के बाहर के क्षेत्र में स्थाई पुलिस चौकी व उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने के लिए पिछले दिनों पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य ने मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा था। ज्ञापन में बताया गया है कि इस क्षेत्र में हर जाति, धर्म और तबके के लोग निवास करते है। इस क्षेत्र में कई बार बड़ी वारदातें हो चुकी है।स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से स्थाई पुलिस चौकी खोलने की मांग कर चुके है, साथ ही क्षेत्र की आबादी को देखते हुए उप स्वास्थ्य केन्द्र भी खोला जाना चाहिए। क्षेत्र के निवासियों को रोजमर्रा की सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के सहज एवं सरल निराकरण के लिए समुचित उपाय हो सके।

ज्ञापन के माध्यम से पूर्व उपमहापौर आचार्य ने अवगत कराया था नगर विकास न्यास की खाली पड़ी भूमि पर पुलिस चौक व उपस्वास्थ्य केन्द्र खोलने का सुझाव भी दिया था। उप महापौर आचार्य की इन मांगों को सरकार ने जायज़ माना है ओर इसपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। डॉ कल्ला ने इस सम्बंध में उप स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर जल्द ही शहर में एक ओर स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिए प्रयास किया है। जानकर सूत्रों के अनुसार बजट सत्र के बाद बीकानेर को एक ओर डिस्पेंसरी मिल रही है।