ज्ञान – मान – सम्मान की उमंगों सेआपूरित ज्ञानोल्लास बना मिसाल

बीकानेर। प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) और डिजिटल एज्यूकेशनल बुलेटिन “ज्ञानायाम” के संयुक्त तत्वावधान में रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में आरटीई, मान्यता एवं छात्रवृत्ति कार्यशाला, होली – उमंग तथा सम्मान समारोह “ज्ञानोल्लास” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरटीई एवं एकीकृत मान्यता प्रमाण पत्र के संबंध में सहायक निदेशक अरुण स्वामी ने जानकारी दी। सहायक निदेशक, अशोक शर्मा ने छात्रवृति संबंधित विस्तृत जानकारी दी। मान्यता एवं क्रमोन्नति के संबंध में बृजेश वैष्णव ने विस्तार से जानकारी दी। अतिरिक्त निदेशक ( माध्यमिक शिक्षा) श्रीमती रचना भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्यों से सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने इस तरह के नवाचारों के लिए विभाग द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि ज्ञानोल्लास जैसे आयोजन अनवरत होते रहने चाहिए। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुल सचिव संजय धवन ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा में नवाचारों के साथ ही नूतनता का समावेश हो सकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सह शैक्षणिक गतिविधियों का समय समय पर आयोजन होता ही रहना चाहिए।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरव बिस्सा ने गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सामाजिक योगदान को रेखांकित करते हुए इनके महत्व को संपूर्ण तथ्यों के साथ उजागर किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनील बोड़ा ने ज्ञानोल्लास की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि वर्ष में कम से कम दो बार ऐसे आयोजन होने चाहिए। ऐसे आयोजनों से जहां संभागित्व करने वाले नई नई जानकारी से अपडेट होते हैं वहीं बार बार एक स्थान पर एकत्रित होने से मन की दूरियां कम होती है और परस्पर आत्मीयता बढती है।

थार एक्सप्रेस में न्यूज़ भेजने के लिए इस ग्रुप में जुड़ें। प्रामाणिक घटना की जानकारी भेज सकते हैं.थार एक्सप्रेस व्हाट्सएप ग्रुप 20थार एक्सप्रेस व्हाट्सएप ग्रुप 26हमारे Telegram ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

ज्ञानायाम बुलेटिन एवं पैपा के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने इस मौके पर पैपा ( प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस) के बारे में बताते हुए कहा कि ये संगठन नहीं है अपितु एक सोसाइटी है। गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के सामाजिक सरोकार हेतु गठित इस संस्था की रचनात्मक व सृजनात्मक गतिविधियों के कारण ही पूरे राज्य में इसकी एक विशिष्ट पहचान बन सकी है। उन्होंने पैपा की उपलब्धियों के बारे में भी बताया। ज्ञानायाम के संबंध में बोलते हुए गिरिराज खैरीवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के साथ अद्भुत क्रांति लाना ही ज्ञानायाम का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मात्र चार महीने से भी कम समय में ज्ञानायाम डिजिटल बुलेटिन राज्य के प्रत्येक स्कूल तक पहुंचने लगा है। उन्होंने ज्ञानोल्लास की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया व परिचय दिया।

इस अवसर पर जिला कोषाधिकारी गौरीशंकर रांकावत, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ विजय शंकर आचार्य, सेवानिवृत्त तहसीलदार तिलोक चंद नाराणीवाल, सहायक निदेशक, तकनीकी शिक्षा, जोधपुर, कैलाश शर्मा, आर एस वी ग्रुप अॉफ स्कूल्स के सी एम डी सुभाष स्वामी, समाजसेवी संजीव गोयल व मनोज कुमार खैरीवाल अतिथियों के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुल सचिव संजय धवन, सुरेन्द्र प्रजापत, पंकज जिंदल, डॉ नीलम जैन, उप जिला शिक्षा अधिकारी कमलकांत स्वामी, स्टूडेंट एडवाइजरी ब्यूरो के निदेशक डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली एवं कार्यक्रम संयोजक गिरिराज खैरीवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। नवोदित सिंगर सुश्री प्रिया शर्मा ने आकर्षक गीत की प्रभावी प्रस्तुति देकर दाद ली। आभार संजीव गोयल ने ज्ञापित किया। रोहित बोड़ा ने ज्ञानोल्लास का कुशल मंच संचालन किया। सभी अतिथियों का स्वागत बैज लगाकार किया गया। कुमारी राजिका राजपुरोहित एवं हर्षिता राजपुरोहित ने सभी अतिथियों का तिलकार्चन किया।

चिरस्थायी रहेंगी अभिनंदन की ये अनुपम वेला
ज्ञानोल्लास के अंतर्गत विभिन्न तरह के सम्मान, अभिनंदन व पुरस्कार प्रदान किए गए।
‘प्राईवेट स्कूल्स के पुरोधा’ , ‘सरकारी शिक्षा सेवाओं के आइकॉन’, ‘मंच संयोजन सम्राट,’ विशिष्ट सहयोगी व सहयोगियों का शॉल, अभिनंदन पत्र एवं बैग भेंट कर अभिनंदन किया गया। प्राईवेट स्कूल्स के पुरोधा के अंतर्गत आर एस वी ग्रुप अॉफ स्कूल्स के संस्थापक रामनारायण स्वामी, गांधी सेवा आश्रम, राजसमंद के डॉ महेंद्र कर्णावत, विवेक बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य किशन चंद्र अनेजा, बेसिक इंग्लिश सी सैकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर नारायण दास व्यास, शास्त्री बाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के डायरेक्टर तरविंद्रसिंह कपूर, आयुष पब्लिक सैकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर चरण सिंह चौधरी, एंजेल इंग्लिश सैकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक महेश व्यास, सेम्यूनो इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर डॉ नीलम जैन एवं मयूर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार वैष्णव का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर “सरकारी शिक्षण संस्थाओं के आइकॉन” के रूप में इंजीनियरिंग कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरव बिस्सा, उप जिला शिक्षा अधिकारी कमलकांत स्वामी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूडसर की प्राचार्या श्रीमती शर्मिला स्वामी, शिक्षा विभागीय संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कुमार साध व नेशनल कॅरियर काउंसलर डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली का अभिनंदन किया गया। वरिष्ठतम उद्घोषक रविंद्र हर्ष को इस अवसर पर “मंच संयोजन सम्राट” अभिनंदन से नवाजा गया। नोखा नगर पालिका के पार्षद बनने पर आदर्श गुरुकुल इंग्लिश स्कूल की प्राचार्या आरती संचेती, सनसिटी इंग्लिश सैकेंडरी स्कूल की महिमा सारस्वत एवं आदर्श राजस्थान पब्लिक सी सै स्कूल के संचालक मदनलाल सियाग का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर होटल पाणिग्रहण के आदित्य स्वामी, गोयल एम्पोरियम के संजीव गोयल, स्टूडियो जिंदल के पंकज जिंदल, शिवा स्टेशनर्स के ओमप्रकाश मखीजा, भीखाराम चांदमल भुजियावाला के ज्ञान गोस्वामी,
जागृति कंप्यूटर के सुरेंद्र प्रजापत, मास्टर स्वीट्स के विठ्ठल वल्लभ स्वामी व आरडी पेम्स प्लस के कमलचंद बाणिया का अभिनंदन भी किया गया। इस कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन करने वाले रोहित बोड़ा को भी सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों का सम्मान भी स्मृति चिन्ह, शाल व बैग भेंट कर किया गया।

इस अवसर पर शिक्षक जगदीश ढाका, दिनेश उतरेजा व हरीश दीवान का सम्मान भी किया गया। सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कोडाराम भादू को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक बने घनश्याम साध, रमेश बालेचा, बालकिशन सोलंकी, दीपक यादव, हरिनाराय स्वामी,
योगेश सांखला, डॉ अभयसिंह टाक, रघुनाथ बेनीवाल, केवल चंद भूरा, गणेश सियाग, सौरभ बजाज, ओमदान चारण, रामदेव गौर, भावेश पुरोहित, अभिषेक आचार्य, ओमप्रकाश स्वामी, विष्णु नायक, श्रवण तिवाड़ी, विनोद रामावत, लोकेश मोदी, उमानाराम प्रजापत, विनोद गौड़, अब्दुल समद कादरी, विष्णु पंवार, रमेश सैनी,
विनोद सिंह राजपुरोहित, राजेश पुरोहित, प्रेम गहलोत, मो फारुक, हनुमान गहलोत, मुकेश पांडे, श्रवण कुमार भांभू, भावेश पुरोहित इत्यादि को आभार प्रतीक भेंट किया गया। इस कार्यक्रम बीकानेर शहर से बाहर से आने वाले प्रत्येक सभी संचालकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इनके अलावा रोहिणीकांत खैरीवाल, योगेश राजपुरोहित, सुमित प्रजापत, राहुल सिंह राजपुरोहित, भैंरुसिंह राजपुरोहित, आशीष सुथार, राजिका राजपुरोहित व हर्षिता राजपुरोहित को भी पुरस्कृत किया गया। प्रसिद्ध मंच संयोजक ज्योति प्रकाश रंगा ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।