युवाओं ने श्रमदान कर वाटिका में लगाए परिण्डे, प्रकृति-प्रेम का दिया संदेश

बाड़मेर 18 मई । रिपोर्ट – ओम एक्सप्रेस ,जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की साढ़े सात बीघा भूमि पर बनी महावीर वाटिका में सोमवार को जैन युवा संगठन के अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में जैन समाज के युवाओं ने श्रमदान कर वाटिका में पंछियों के लिए परिण्डे लगाए ।

कीर्ति मित्र मण्डल के हरीश बोथरा ने बताया कि साढ़े सात बीघा भमि स्थित महावीर वाटिका में पिछले दो सप्ताह से श्रमदान आदि के माध्यम से वाटिका को सुधारा व संवारा जा रहा है । इस कड़ी में सोमवार को महावीर वाटिका में पंछियों के लिए परिण्डे लगाए गए ।

जैन युवा संगठन के अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक लाइलाज बीमारी के इस दौर में हमें प्रकृति एवं संस्कृति के प्रति लगाव व प्रेम का समय है । अमन ने कहा कि मनुष्य का प्रकृति के प्रति समन्वय व तालमेल बेहद ही आवश्यक है । पंछी हमारी प्रकृति के देवदूत है ।
इस दौरान सुरेश बोथरा, रमेश संखलेचा, गौतम जैन, कैलाश आदि युवा साथी उपस्थित रहे । श्रमदान व परिण्डे लगाने के दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने के दिशा-निर्देशों की पालना की गई ।

You missed