जन्मतिथी- 29 अगस्त, 1929
स्वर्गवास-25 जनवरी 2022
शैक्षणिक योग्यता – 1960 में सीनियर डिप्लोमा (तबला व पखावज वादन), प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से (प्रथम डिवीजनमय डिरटीन्कशन) -1989 में महारानी सुदर्शन महाविद्यालय, बीकानेर
बीकानेर।पखावज के पर्याय, पखावज के जादूगर, हवेली संगीत की परम्परा का निर्वाह करने वाले विरले संगतकारों में शुमार “मॉड गायिका अल्लाह जिलाई बाई” पुरस्कार से गौरवान्वित, संस्कार भारती जिला शारण बीकानेर सम्मानित, कल्पना सम्मान से सम्मानित, बालार्क संगीत विद्यापीठ से सम्मानित, गीतों भरी शाम आपके नामम से सम्मानित, संस्कार भारती (23-09-2001), पत्रिका (13-08-1998), भास्कर (15-12-1998), गंगानगर पत्रिका (29-06-1999) एवं अनगिनत स्थानीय कार्यक्रम से सम्मानित, श्री गंगा थियेटर प्रेक्षागृह में आयोजित बीकानेर युवा महोत्सव में दिग्गज कलाकारों के सामने हैरत अंगेज प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, नगर विकास न्यास द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित, ललीत किशोर चतुर्वेदी द्वारा सम्मानित, रामदरबार डवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, सोजत द्वारा सम्मानित, गीता मोहन सेवा आश्रम संस्थान, बीकानेर द्वारा सम्मानित, माननीय श्री (डॉ.) बी.डी. कल्ला साहब (जल व सिंचाई मंत्री) से द्वारा सम्मानित ।उनके निधन पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सवेंदना प्रकट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया है।ओम एक्सप्रेस की ओर से बीकानेर के महान कलाकार के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार को दुख व्यक्त किया है।