-सरकारी एडवाइजरी एवं शोशल डिस्टेंडिंग की पालन के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलवाने को लेकर की गई चर्चा।

बीकानेर -ओमएक्सप्रेस -जिला उधोग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया बीकानेर व्यापार उधोग मंडल सचिव पंडित जयदेव शर्मा,उपाध्यक्ष बिष्णु पूरी,कोषाध्यक्ष रवि पुरोहित, मोहता चौक व्यापार मंडल अध्यक्ष धनश्याम लखानी ,केईएम रॉड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम खंडेलवाल, बीकानेर व्यापार एसोशिएशन उपाध्यक्ष विलियम शर्मा व जतिन यादव ने जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम से मिलकर सरकारी एडवाइजरी एवं शोशल डिस्टेंडिंग की पालन के के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलवाने को लेकर चर्चा की गई।इस दौरान व्यापारी एवं उधमियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि लगातार जारी लॉक डाउन के कारण जो छोटे-छोटे व्यापारी है उनके लिए आजीविका चलाना काफी मुश्किल हो गया है और प्रशासन के महत्वपूर्ण प्रयासों से बीकानेर बिल्कुल कोरोना मुक्त जिला है और ऐसे में इन छोटे व्यापारियों की हालत को दृष्टिगत रखते हुए बीकानेर के बाजारों में संचालित कपड़ा,रेडीमेड गारमेंट ,पेट्रोल पंप,हार्ड वेयर,जूतों की दुकानें मिठाई की दुकानें पान की दुकानें को सरकारी एडवाइजरी व सोशल डिस्टेंसिंग की पालन के साथ निश्चित समय समय के लिए खुलवा दिया जाय।इससे हजारो कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा।

सरकार को राजस्व प्राप्त होने के साथ -साथ श्रमिकों का पलायन भी रुकेगा।व्यापारियों के विचारों को गंभीरता से सुनकर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि सभी मार्केट की व्यापारी अपनी एशोसिएशन स्तर पर सरकारी एडवाइजरी की पालन करते हुए सुझाव भेज दे ताकि प्रशासनिक स्तर पर गहनता से विचार कर केवल आवश्यक बस्तु की दुकानों को अनुमति दी जा सके।

You missed