-जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित

बीकानेर,। आमजन और विशेष तौर पर विद्यार्थियों पर्यावरण को संरक्षित रखने, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक करने हेतु राजस्थान राज्य पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर द्वारा गुरुवार को भी जागरूकता अभियान चलाया गया । इस श्रृंखला में मंडल की टीम द्वारा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित जीसस एंड मैरी स्कूल में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। विभाग की टीम ने अपने कार्यालय में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का दैनिक जीवन में उपयोग नहीं करने और विश्व पर्यावरण दिवस की थीम के अनुसरण करते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने की शपथ ली ।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल बीकानेर की वैज्ञानिक अधिकारी गरिमा मिश्रा सहित कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी वीनू सिंघल, अंकित कुमार, इतिशा बबरवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पर्यावरण नियंत्रण मंडल की टीम ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नियमित रूप से जागरूकता गतिविधियां जारी रहेंगी।