जयपुर। प्रदेश में झुलसाने वाली गर्मी की विदाई के साथ ही अब मानसून पूर्व बारिश के दौर ने रफ्तार पकड़ ली है। पारे में गिरावट के असर से गर्मी के तेवर अब नर्म हो चले हैं और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी भी जारी कर दी है। माना जा रहा है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून 24-25 जून तक प्रदेश में प्रवेश करने वाला है और उसके बाद दक्षिण पश्चिम और पूर्व के जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आस पास ठहरा रहा। वहीं रात में तेज रफ्तार से बही उत्तर पूर्वी हवा के असर से गर्मी के तेवर भी नर्म रहे। सोमवार सुबह राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों समेत दौसा, अलवर,करौली, भरतपुर, और सवाई माधोपुर जिले में धूलभरी हवा चली।

मंगलवार को इन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी
उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, अलवर, सिरोही, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली, जयपुर ,ओर बारां

You missed