

पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने स्थायी लोक अदालत में पेश की थी याचिका
सरपंच पुत्र की मनमानी की वजह से नहीं मिल रहा है उन्हें पेयजल
अजमेर,( दिनेश शर्मा “अधिकारी)। बांदनवाड़ाकस्बे में भिनाय रोड पर स्थित प्रधानमंत्री आवासीय योजना कॉलोनी के वाशिंदों को कॉलोनी बसने के पांच साल बाद भी मूलभूत सुविधाऐं नहीं मिलने पर कस्बे के एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने निःशुल्क पैरवी करते हुए कॉलोनी वासियों की तरफ से अजमेर जिले की स्थाई लोक अदालत में याचिका प्रस्तुत की थी।कॉलोनी के वाशिंदों लुम्बा गांचा,झुंझा गांचा,वीरू गांचा, विजय,वीरू,मग्गा,कल्याण,पूरण, छोगाराम,बदामीदेवी,कालू,बाबूलाल की और से प्रस्तुत जनहित याचिका में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता,अधीक्षण अभियंता,जिला कलेक्टर,ग्राम पंचायत की सरपंच, सरपंच पुत्र भंवर सिंह राठौड़ को प्रतिवादी बनाते हुए कॉलोनी में नल कनेक्शन लगवाए जाने की प्रार्थना की गई थी।कॉलोनी वासियों की और से प्रस्तुत याचिका में उनके द्वारा बताया गया कि करीब 4-5 सालों से वो इस कॉलोनी में रह रहे हैं।लेकिन आज दिन तक उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की सुविधा नहीं की गई है।उन्होंने बताया कि स्थानीय सरपंच पुत्र भँवर सिंह राठौड़ उनसे राजनीतिक द्वेषता रखते हैं इसलिए ग्राम पंचायत ने नल कनेक्शन का ना तो प्रस्ताव बनाकर भेजा,ना ही उन्हें जलापूर्ति के लिए कोई प्रयास किये।जबकि कॉलोनी वासियों की और से कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि यह कॉलोनी वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत द्वारा योजना के अनुसार बसाई गई है।जिसमें आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सुनवाई नहीं करने पर उन्होंने अधिवक्ता मनोज आहूजा के माध्यम से जनहित याचिका के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि अभी भी उनके पास पीने के पानी के लिए कोई सुविधा नहीं है।महिलाएं व बच्चे चिलचिलाती धूप में एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी लेकर आते हैं।जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा इस मामले में जवाब प्रस्तुत कर बताया गया कि आज दिन तक इन कॉलोनी वासियों को पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है वहीं सरपंच भँवर कँवर व उनके पुत्र भँवर सिंह राठौड़ को नोटिस मिलने के बावजूद भी वो इस मामले में ना तो अदालत में उपस्थित हुए ना ही उन्होंने अपना पक्ष रखा है।वहीं आज इस मामले में सुनवाई के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की और से याचिका में वर्णित तथ्यों को स्वीकार करते हुए कॉलोनी में पेयजलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने का प्रस्ताव पेश किया गया जिसमें न्यायालय में लंबित याचिका का भी उल्लेख किया गया।उक्त प्रस्ताव के बाद अब कॉलोनीवासियों को पेयजल उपलब्ध होने की पूरी संभावना बन गई है।कॉलोनी वासियों की और से इस मामले में एडवोकेट डॉ. मनोज आहूजा द्वारा निःशुल्क पैरवी की गई।गौरतलब है कि कॉलोनी वासियों को विद्युत कनेक्शन भी एडवोकेट मनोज आहूजा द्वारा एन एल राठी सचिव विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समक्ष आवेदन प्रस्तुत करने के बाद व स्थानीय सहायक अभियंता को कानूनी नोटिस देने के बाद ही मिला था।