बीकानेर। ओम एक्स्प्रेस के नवम वार्षिक उत्सव पर प्रकाशित विशेषांक का लोकार्पण बीकानेर जिला संघ के कार्यालय मे अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पच्चीसिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ।पच्चीसिया ने कहा प्रवासी मारवाड़ीयो में ओम एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप ने एक अमिट छाप छोड़ी है। मेरा जब भी प्रवासियों से बात चित होती है। ओम एक्सप्रेस न्यूज़ की चर्चा विषय बना रहता है। मेरे विचार से मीडिया जगत में ओम एक्सप्रेस की टीम प्रवासी मारवाड़ीयो के लिए बहुत ही शानदार कवरेज कर रही है। सचिव वीरेंद्र मैं जब भी कोलकाता जाता हूं वहां के प्रवासी मुझे कहते हैं बीकानेर के ओम एक्सप्रेस का नेटवर्क पर हमे राजस्थान की खबरे मिल जाती है। श्री शैलेंद्र यादव डायरेक्टर ज्यूपिटर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा मैंने नाम नाम तो बहुत पहले सुन रखा है। संघ के कार्यालय सचिव सावन कुमार पारीक ओम एक्सप्रेस के समाचारों लिंक भेजकर इस नेटवर्क के बारे में हमें अवगत करवाते रहते हैं। पहली बार हमें पत्रकार ओम दैया से रूबरू होने का अवसर मिला। अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।