बीकानेर। निदेशक माध्यमिक शिक्षा सौरभ स्वामी ने बताया कि प्रवासियों को लाने व भिजवाने की सम्पूर्ण कार्यवाही को अंतिम रूप दे दिया गया है तथा चरणबद्ध रूप से इन्हें लाने व भेजने का कार्य चल रहा है। वर्तमान में 16 हजार 621 व्यक्ति बीकानेर आना चाहते हैं जबकि 5 हजार 800 से अधिक लोग बीकानेर से अपने शहर व राज्य में जाना चाहते हैं, इन सभी को संपूर्ण व्यवस्थाओं के साथ उनके गृृह राज्य व जिले में भिजवाने की कार्यवाही की जा रही है।
बीकानेर आने वालों में अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा से 1-1 व्यक्ति आना चाहते हैं। वहीं सिक्किम से दो, नागालैंड से 4, गोवा से 5, दमन और दीव से 7, चंडीगढ़ से 6, लोग तथा अंडमान और निकोबार आइसलैंड से 5 व्यक्ति आने चाहते हैं। इसी प्रकार बिहार से 1 हजार 5 तथा उत्तर प्रदेश से 1 हजार 311 व्यक्ति तथाा अन्य राज्यों से भी पंद्रह सौ सेेे अधिक व्यक्ति बीकानेर आना चाहते हैं। गुरुवार को बीकानेर के यूआईटी सभागार में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम के नेतृत्व में बीकानेर के समस्त प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए इस अहम बैठक में शहर में जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन की सुविधाओं हेतु हो रहे आम की समीक्षा की गई साथ ही शहर को स्वस्थ रखने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी, उपखण्ड अधिकारी रिया केजरीवाल, उपखण्ड अधिकारी बज्जू अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनिता चैधरी, जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर, न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी एल मीणा, कोषाधिकारी पवन कस्वां, जिला परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, सूचना एवं प्राद्यौगिकी उपनिदेशक सत्येन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग केे उप निदेशक एल.डी. पंवार सहित वित्त नियंत्रक संजय धवन उपस्थित थे।