बीकानेर /कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत गंगानगर गोविन्दसर के राजाना ग्राम के अल्लादीन के जीवन में आर. एस. एल. डी.सी. बीकानेर में प्रशिक्षण के बाद आमूलचूल परिवर्तन आया। बी.ए. पास अल्लादीन के परिवार में 8 सदस्य हैं। घर में सबसे बड़ा होने के कारण पिता के साथ घर संभालने की जिम्मेदारी अल्लादीन की थी। पिताजी की आय इतनी नहीं थी अल्लादीन आगे पढ़ पाते। अल्लादीन को राजीविका से सुखजीत मैडम ने आर एस एल डी सी के कोर्स के बारे में बताया।उसके बाद अल्लादीन ने एलिक्ज्र सेंटर में कोर्स के लिए आवेदन कर दिया। अल्लादीन ने 48 दिवसीय रिटेल सेल्स एसोसिएट का कोर्स किया और यहां पर रिटेल साफ्ट स्किल, कंम्प्यूटर, स्पोकन इंग्लिश की बारिकी से जानकारी मिली, फिर 48 दिन बाद सिनेमैजिक में इंन्टरव्यू के लिए संस्थान की ओर से ही भेजा गया। इस इंटरव्यू में अल्लादीन का सलेक्शन हो गया। 9 हजार रुपए के वेतन पर कस्टमर केयर एग्जीक्यूवि पद पर अल्लादीन का सलेक्शन होने ने अल्लादीन की लाइफ ही बदल गयी।अल्लादीन बताते है कि जाॅब लगते ही उनके पिताजी को बहुत खुशी हुई और उन्होंने एलिक्जर सेंटर में काॅल करके धन्यवाद दिया। वर्तमान में अल्लादीन की सैलेरी 10 हजार रुपए हो गयी है। अल्लादीन का परिवार एलिक्जर संेटर व आर. एस. एल. डी.सी. बीकानेर का धन्यवाद करते है। जिनके कारण परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया। ——-