पटना , अनमोल कुमार।
नेहरू युवा केंद्र पटना युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मनेर प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयसेवक विक्रांत राज एवं दनियावां प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयसेवक अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रीडम रन का आयोजन पटना विश्वविद्यालय प्रांगण मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजकार्य विभाग पटना विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डा श्वेता सिन्हा ने बताया कि आजकल वाहनों का प्रयोग काफी बढ़ते जा रहा है जिससे पर्यावरण प्रदुषण के साथ साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पढ़ता है। वहीं मौके पर मौजूद प्रेम यूथ फाउंडेशन के कार्यक्रम समंवयक राहुल कुमार ने बताया कि लोगों को कम दूरी के लिए वाहन छोड़ साइकिल अपनाने की जरूरत है। जो प्रतिदिन 5 किमी साइकिल चलाएगा वह जीवनभर फिट रहेगा और बीपी, सुगर जैसी बीमारियों से मुक्त रहेगा।
इस मौके पर मोहम्मद गालिब, मुदासीर आलम, अभिनव, अलोक आचार्य, अमित, हामिद, अंकित पोद्दार समेत दर्ज़नों युवाओं ने भाग लिया।
![](https://omexpress.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211012-WA0024.jpg)
![](https://omexpress.in/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211012-WA0024.jpg)