बीकानेर , (कविता कंवर राठौड़ )। फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर के (पूर्व अध्यक्ष) स्वर्गीय श्री सोहन लाल पाणेचा की सातवीं पुण्यतिथि पर गंगाशहर राम फिल्म प्रोडक्शन मे उनके सुपुत्र रामप्रताप पाणेचा (संघ अध्यक्ष) पाणेचा परिवार एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ जिला बीकानेर की तरफ से दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की पूरी पालना की गई ।

– दो साथियों के निधन पर जताया गहरा शोक
इस कोरोना महामारी में हमारे युवा साथी रासीसर निवासी बाल किशन और हमारे वरिष्ठ फोटोग्राफर गौरी शंकर, बीकानेर के आकस्मिक निधन हो जाने पर संघ के पदाधिकारियों ने गहरा शोक जताया और श्रद्धांजलि दी।-कोरोना काल के चलते संघ ने की सेवाबतादे कोरोना महामारी में 2 साल से लगातार पहली व दूसरी लहर में के चलते फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ ने समय-समय पर पुलिस प्रशासन एवं जरूरत मन्दो को सनेटाइजर, मास्क, फेश शिल्ड, हालही में कोरोना की दूसरी लहर के समय चिलचिलाती धूप में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को दही की लस्सी, नींबू पानी , मिल्क रोज ,ठन्डे पानी और रात्रि के समय में सभी पुलिस पॉइंट चौराहों पर चाय की व्यवस्था की । संघ ने सभी सदस्यों के आईकार्ड जारी कर फोटोग्राफी से जुड़े लोगों को राहत प्रदान की इससे कार्डधारकों काम पर आने जाने मे संघ के किसी भी सदस्यों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पूरा प्रयास किया गया।
आज की श्रद्धांजलि सभा में महासचिव – सुनील धीर ,सचिव जगदीश सोलंकी, कोषाध्यक्ष सुरेश बोड़ा, आदिल, पूर्व प्रभारी शिवराज पंचारिया , मूलचंद दुगड़, वाजिद सहित गणमान्य व्यक्तियों व परिजनों ने अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित कर दिवंगतो आत्माओं के लिए भगवान से शांति की प्रार्थना की।