जयपुर। फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इंडस्ट्री अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बतलाया फोर्टी की नई मुहिम ‘लोकल को बनाये ग्लोबल’ के तहत जो भी चीनी देश से आयातित प्रोडक्ट है फोर्टी सरकार के साथ मिलकर जो प्रोडक्ट चाईना से आ रहे है उनकी एक लिस्ट बनाकर राजस्थान के सभी व्यापारी वर्ग तक पहुँचाएगी ताकि वो समान हम राजस्थान मे ही मेन्यूफेक्चरिंग कर सके

अग्रवाल के अनुसार केन्द्रीय और राज्य सरकार को भी इस मे प्रयास करने की जरूरत हैं ताकी चाइना से इंडिया मे आने वाली इंडस्ट्री को अनुकूल माहौल मिल सके ।

फोर्टी उपाध्यक्ष नरेश चोपड़ा ने बताया इस मुहिम में दुकानदारों के साथ साथ पब्लिक को भी यह समझना होगा की चाईनीज प्रोडक्ट का इस्तेमाल ही नही करना है । कस्टमर्स भी सस्ती वस्तुओं की तरफ ना जाकर इण्डियन प्रोडक्ट को ख़िरीदे चाहे वह थोड़ा महंगा ही ना हों ।

फोर्टी द्वारा चालू की गई इस नई मुहिम के तहत आज जयपुर में कई जगह होर्डिंग भी लगाए गए है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इस मुहिम के प्रति जागरूक किया जा सके साथ ही फोर्टी ने सौसल मीडिया से आज से ऐक मुहिम चालू की हैं की *चीनी बंद।

साथ ही जो लोकल प्रोडक्ट हमारे द्वारा बनाये जा रहे है उनको ग्लोबल बनाकर एक्सपोर्ट किया जाए ।