-फोर्टी प्रतिनिधिमंडल की मंत्री नारायण राणे से मुलाकात

जयपुर ( ओम एक्सप्रेस )फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( फोर्टी ) कीओर से केन्‍या में आयोजित प्रदर्शनी में केंद्र सरकार का एमएसएमई मंत्रालय भी सहयोग करेगा। गुरुवार को फोर्टी के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्‍ली में एमएसएमई मंत्री नारायण राणे से मुलाकात की। इसमें फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, मुख्य सलाहकार नरेंद्र गौड़, फोर्टी यूथ विंग अध्‍यक्ष धीरेंद्र राघव और केन्‍या एग्जीबिशन चेयरमैन मिलन गर्ग शामिल थे। इसमें फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने मंत्री राणे को बताया कि फोर्टी प्रदेश के उद्योग और व्‍यापार का नेतृत्व करने वाला शीर्ष और विशाल संगठन है, इसके तत्वावधान में इस साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीकी देश केन्या में ट्रेड एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस एग्जीबिशन के माध्यम से राजस्‍थान के मैन्‍युफैक्‍चर्स को अफ्रीकी देश में नया बाजार उपलब्‍ध कराया जाएगा। इसके साथ ही अफ्रीकी देशों के मार्केट में चीन के बढ़ते दखल को चुनौती दी जा सकेगी। फोर्टी के प्रयासों की केंद्रीय मंत्री राणे ने सराहना करते हुए , केन्‍या एग्जीबिशन में एमएसएमई मंत्रालय की ओर से पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। केंद्रीय बजट में मोदी सरकार की ओर से एमएसएमई प्रोत्‍साहन के लिए किए गए प्रावधानों के लिए फोर्टी ने मंत्री राणे ने आभार भी जताया। गौरतलब है कि हाल ही में केन्या एग्जीबिशन के लिए फोर्टी का राजस्‍थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के साथ भी समझौता हुआ है। इसके तहत आरईपीसी भी फोर्टी की केन्या एग्जीबिशन मेें पूरा सहयोग करेगी। इस तरह से फोर्टी की केन्या एग्जीबिशन को केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का सहयोग मिलेगा।

You missed