अनूप कुमार सैनी
नई दिल्ली, 17 मार्च। फ्लोर टेस्ट को लेकर शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीएम कमलनाथ, विधानसभा सचिव को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा है कि आदेश की कॉपी, ईमेल, वाट्एसएप के माध्यम से बागी विधायकों को भी दिया जाए. कोर्ट फिलहाल अब इस मामले की सुनवाई बुधवार को 10:30 बजे करेगा। इससे पहले बेंगलुरु में डेरा डाले कांग्रेस के बागी विधायकों ने कहा कि वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हैं। उनका इस्तीफा स्वीकार क्यों नहीं किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते विधानसभा 26 मार्च तक टालने का फैसला एक रणनीति किया गया है ताकि बागी विधायकों से और बातचीत करने का मौका मिल जाए लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट के पाले में हैं। वहीं राज्यपाल ने कल भी पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट करने के लिए कहा है। इस पर सीएम कमलनाथ ने कहा है कि बेंगलुरू में कैद किए गए उनके विधायकों को छुड़ाने और खुले माहौल में ही फ्लोर टेस्ट संभव है।