

-कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल व नशे की मनुहार न करने की शर्त पर तांबे के लोटों से कराती है जलपान,सेवक हाथ जोड़कर करते हैं खाना झूठा न छोड़ने का आग्रह
-आरती नगर में आयोजित सामाजिक समारोह रहा नशा, सिंगल यूज प्लास्टिक व जूठन मुक्त
-पर्यावरण सेवकों ने समारोह मे आये मेहमानों को तांबे के लोटों से जलपान कराकर दी नशा न करने की सलाह
जोधपुर।आरती नगर मे सोमवार को उस समय पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक प्रेरणादायक नजारा देखने को मिला,जब कोशिश पर्यावरण सेवक टीम ने प्रोपर्टी डीलर विजेश पंवार के घर आयोजित जम्भेश्वर भगवान की जागरण व प्रीतिभोज मे नशे की मनुहार नहीं करने व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शर्त पर पूरी टीम ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो प्रस्तुति दी,उसको देखकर मौजूद जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीण आयोजन की सराहना किए बगैर नहीं रह सके।मालूम हो कि टीम प्रभारी अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व मे नशा त्यागो,जूठन त्यागो व सिंगल यूज प्लास्टिक त्यागो महाअभियान को बङी सफलता मिल रही है। जानकारी के अनुसार आरती नगर मे आयोजित समारोह मे टीम प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई के साथ जगराम मांजू झिपासनी व शारीरिक शिक्षक मांगीलाल मांजू, अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई, किशनाराम बांगङवा, बुधाराम कावां व मोहनलाल कांवा आदि के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण प्रर्दशनी लगाकर दो हजार लोगों को तांबे के लोटों से जलपान करवाया व सम्पूर्ण समारोह को पर्यावरण प्रेमी सेवकों ने जूठन मुक्त रखा।साथ ही कपङे की थैली व पैङ भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं लोगों से बालविवाह रोकने व शिक्षा पूर्ण करने के बाद विवाह करने की अपील की गई।इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान पर विशेष फोकस देकर लोगों से हाथ मे तांबे का कलश रखकर बालविवाह नहीं करवाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम मे अतिरिक्त जिला कलक्टर फलौदी ओमप्रकाश बिश्नोई, बोरानाडा थाना सीओ देवीचंद ढाका,लूणी थानाधिकारी किशनाराम खिचङ,पूर्व विधायक गुङामालानी लाधुराम बिश्नोई,पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई,उप जिला प्रमुख जोधपुर विक्रम बिश्नोई,पाल सरपंच भलाराम चौधरी,डॉक्टर राजेश बिश्नोई कृष्णा हॉस्पिटल जोधपुर व सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भजनलाल खिलेरीआदि ने बहुआयामी मुहिम की सराहना करते हुए लोगों से सहयोग की अपील की।अंत मे विजेश पंवार ने कोशिश पर्यावरण सेवक टीम का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।टीम प्रभारी जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि अब तक कोशिश पर्यावरण सेवक टीम अंतरराष्ट्रीय पर्यावरणविद खमुराम बिश्नोई के नेतृत्व मे फ्रांस व स्विट्जरलैंड मे खेजङली शहीदों के बलिदान व गुरु जंभेश्वर भगवान के पर्यावरण के प्रति शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पांच बार व्याख्यान व दिल्ली यूपी एमपी के साथ जयपुर,बीकानेर,अजमेर,पुष्कर, जालौर,जैसलमेर,मुकाम,बाङमेर,श्री गंगानगर व पाली सहित कई जिलों मे एक हजार से अधिक समारोहों के जरिए पच्चास हजार लोगों तक पर्यावरण संरक्षण की मुहिम पहूंचा चुके हैं।