बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस- जिले के त्रिवेणीगंज बाजार क्षेत्र के मेला ग्राउंड रोड में सोमवार की सुबह एक बाइक की ठोकर से 52 वर्षीय एक महिला घायल हो गई।घायल सविता देवी हैं।जिसकी चिकित्सा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रही है। इस संबंध में घायल महिला के रिश्तेदार सुनील कुमार ने बताया कि महिला नि:संतान और परित्यक्ता है, जो मेला ग्राउंड के फुटपाथ पर मसाला, सब्जी बेचकर अपना गुजर-बसर करती है। बताया कि महिला को ठोकर मारने वाला बाइक चालक बाजार क्षेत्र के आदर्श मोहल्ला का निवासी मोहम्मद जलील है, जो ठोकर मारने की घटना के बाद मौके से भागने में सफल रहा है। सुनील ने बताया कि इस घटना को लेकर मोहम्मद जलील को नामजद करते हुए थाने में आवेदन भी दिया गया है।