बाड़मेर ।जांगिड़ पंचायत, बाड़मेर की आम सभा का आयोजन स्थानीय राय कॉलोनी स्थित पंचायत भवन में प्रात: 11 बजे जांगिड़ समाज के अध्यक्ष देवाराम ब्रहाम्क्षत्रिय की अध्यक्षता में किया गया। आम सभा का आरम्भ भवन परिसर में स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंत्री राजेंद्र जांगिड़ ने सभी समाज बंधुओ का स्वागत करते हुए विभिन्न विषयो पर प्रस्ताव रखे जिस पर व्यापक रूप से चर्चा व विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।आम सभा में शहर के सरदारपुरा स्थित भगवान विश्वकर्मा के प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर योजना,नक्शा व रूपरेखा प्रस्तुत की गयी , जिस पर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए सभी समाज बंधुओं ने सर्व सहमति से प्रस्ताव को स्वीकृति दी। मंदिर नव निर्माण को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी के गठन को भी मंजूरी दी गयी जो पुरे मंदिर निर्माण का कार्य करेगी। मंदिर निर्माण का कार्य शीघ्र ही आरम्भ किया जायेगा। इसके साथ आगामी सात सितम्बर को प्रस्तावित ऋषि अंगीरा सभा भवन के उद्घाटन को लेकर चर्चा की गयी। सभा में घनश्याम जांगिड़,लूणाराम सुथार,भंवर जांगिड़,खिमराज जांगिड़,लाजपत जांगिड़ सहित कई गणमान्य समाज बंधुओ ने अपने विचार रखे और प्रस्तावों को लेकर सुझाव दिए।
आम सभा में जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष देवाराम ब्रहाम्क्षत्रिय,वरिष्ट उपाध्यक्ष मदनलाल धीर,मंत्री राजेंद्र जांगिड़,कोषाध्यक्ष किशन लाल जांगिड़,छात्रावास अधीक्षक देवीलाल बामनिया,जांगिड़ जागृति मंच के अध्यक्ष लव कुमार धीर,सचिव अरविंद जांगिड़,नारायण पड़मा,नवलाराम कुलरिया,रामेश्वर जांगिड़,लाजपतराय जांगिड़,लूणाराम सुथार,लालाराम सुथार,प्रभुराम धीर,घनश्याम जांगिड़,गेमराराम सुथार,नक्तुराम सुथार,मुल्तानराम जांगिड़,गोविन्द मांकड़,श्यामलाल कुलरिया,विजय कुमार,खिमराज जांगिड़,प्रदीप कुमार,भूराराम जांगिड़,प्रवीण कुमार,जगमोहन जांगिड़ सहित समाज के सेकड़ो गणमान्य बंधु व पदाधिकारी मौजूद रहे। कोषाध्यक्ष किशनलाल धीर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा के बाद भोजन प्रसाद का वितरण किया गया।