-गिरनार भक्त मण्डल ने भक्ति भावना से किया पक्षाल व केशर पूजा
-प्रथम बार बाड़मेर क्लब ने किए कुशल वाटिका के दर्शन


बाडमेर,। शनिवार को बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को मेले में श्रद्वा का सैलाब उमड़ पडा व भगवान के पक्षाल का हुआ अदभुत कार्यक्रम आयोजित। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मेले में श्रद्वालुओं ने मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन-वन्दन कर केशर पूजा की। बोथरा ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 07.00 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए पहुंचे और शनिवार को सैकडांे भक्तो ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति के माध्यम से भगवान मुनिसुव्रत स्वामी का गिरनार की तरह भक्तिमय पक्षाल किया गया। कुशल वाटिका ट्रस्ट की और भाता प्रसादी दी गई। शनिवार को विशेष रूप से कुशल वाटिका ट्रस्टी कैलाश कोटड़िया व इजि. दिलीप जैन के नेतृत्व में बाड़मेर क्लब, बाड़मेर के सदस्यों ने कुशल वाटिका में मन्दिर के दर्शन कर अवलोकन किया और अल्पाहार लिया। शनिवार मेले में पक्षाल का लाभ कांतिमणि परिवार महावीर मालू, केशर पूजा का लाभ सम्पतराज आदमल संखलेचा परिवार व आरती व मंगल दीपक का लाभ जयेशकुमार रतनलाल श्रीश्रीमाल ने लिया, जिनका कुशल वाटिका ट्रस्ट की ओर से अनुमोदना की गई। कुशल वाटिका शनिवार मेले में कुशल वाटिका द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड, सहनिर्माणमंत्री रमेश सर्राफ, ट्रस्टी रतनलाल वडेरा, चम्पालाल छाजेड़ पारले, कैलाश कोटड़िया, छगनलाल बोथरा, कैलाश धारीवाल, कपिल मालू, इजि. दिलीप जैन, समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान, आम्बाराम बोसिया (जिला कलेक्टर रिडर), सुरेन्द्रसिंह भाटी (समाज कल्याण अधिकारी), वरिष्ठ एडवोकेट किरण मंगल, जितेन्द्र पुष्करणा, अरविन्द तापड़िया, महेन्द्रसिंह सोढा, पत्रकार अशोक राजपुरोहित, भरत संखलेचा, हिमांशु धारीवाल, रूपेश संखलेचा, अरविन्द बोथरा, प्रकाश विश्नोई, हितेश डूंगरवाल व कुशल वाटिका मित्र मण्डल, कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल, गिरनार भक्त मण्डल, बाड़मेर क्लब बाड़मेर सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।