समस्तीपुर ,अनमोल कुमार

कसहगल फाउंडेशन द्वारा ए.जी.सी.ओ. फाउंडेशन के सहयोग से समस्तीपुर के कल्याणपुर प्रखंड 10 गांव में सुखा राशन वितरण एवं कोविड राहत कार्यक्रम के तहत एवं साबुन मास्क वितरण किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के सदस्य बड़ी बहन सुप्रिया कुमारी एवं राजकुमारी ने किया कल्याणपुर प्रखंड के 300 परिवार को राहत दिया गया जैसे चीनी, दाल ,सत्तू ,सोया बड़ी, नमक, सरसों का तेल, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, आदि बाटा गया कुछ सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीणों के घर में पानी भरा हुआ है जिससे लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है और खेत में भी जलजमाव के कारण फसल पूरी तरह नष्ट हो चुका है ऐसे में कोविड और जलजमाव से दोहरी प्रभाव सेब भरने के लिए सकलक फाउंडेशन संस्था ग्रामीणों की मदद कर रही है संस्था के द्वारा मिर्जापुर, अजना, बिरसिंहपुर अकबरपुर ,बासुदेवपुर, पंचरुखी, रतनपुरा, पुनास, खुर्द, सिंधिया गांव में राशन वितरण किया गया