झज्जर। जिले के बादली हलके से पूर्व विधायक के बेटे से चरखी दादरी में लोहारू रोड पर 4 अज्ञात युवकों ने गाड़ी व नकदी छीन ली। मामले की शिकायत दादरी सदर पुलिस में दी है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में बादली हलके के पूर्व विधायक नरेश कुमार शर्मा के बेटे हर्ष ने बताया कि रविवार सायं वह गाड़ी में दादरी जिले के क्रैशर जोन में आ रहा था।
जब वह दादरी-लोहारू रोड पर गांव भैरवी के समीप पहुंचा तो अचानक 4 युवकों ने इशारा कर गाड़ी को रूकवा लिया। हर्ष ने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता उक्त युवकों ने हाथापाई करते हुए उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उक्त युवक वहां से गाड़ी को लोहारू की तरफ दौड़ा ले गए। पीडि़त ने घटना की शिकायत सदर थाना पुलिस को देकर आरोपितों का पता लगाने की मांग की है।