– सुहागरात भी अब 7 दिन बाद!
कोटा/बारां। प्रदेश में कोरोना संकटके बीच बारां जिले की एक शादी खासीचर्चा में बनी हुई है। बारां जिले के केलवारा कोविड सेंटर में रविवार को हुई शादी में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ हुई। वहीं इसके साथ ही जिले की किशनगंज तहसील के गांव छतरपुर की अंकिता शर्मा और शाहाबाद तहसील के दांता केलवाड़ा गांव निवासी श्याम सुंदर शर्मा शादी के बंधन में बंध गए। आपको बता दें कि दुल्हा- दुल्हनके फेरे ले लेने के बाद उन्हें कोविड सेंटर में ही अगल-अलग कमरे में रुकवाया गया है। साथ ही इस दौरान दुल्हन की मां कोएक अलग कमरे में ठहराया गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी फिलहाल दुल्हन को ससुराल भेजने पर संशय बना रहा है।
सोमवार को दूल्हे समेत 34 बरातियों के सेंपल लिये जायेंगे।वहीं प्रशासन का कहना है कि अगर रिपोर्ट नेगेटिव आई तो 7 दिन बाद दुल्हन को घर भेज दिया जाएगा। मिली जानकारी केअनुसार दुल्हन अंकिता शर्मा ने 2 दिन पहले कोविड-19 को लेकर सैंपल दिया था। रविवार को शाम 5 बजे उसकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इसके बाद जिला चिकित्सा विभाग ने अंकिता शर्मा को एडमिट करने के लिए तलाशा, तो चिकित्सा विभाग को पता लगाकि अंकिता शर्मा की आज शादी होनी हैऔर परिजन उसकी बारात लेकर दूल्हे श्याम सुंदर शर्मा के घर दाता केलवाड़ा गए हुए हैं। इस खबर को सुनते ही बारांजिला चिकित्सा विभाग महकमें में हड़कंप सा मच गया। जिले भर के चिकित्सा अधिकारी दौड़ पड़े। जिला प्रशासन को भी इस बारे में सूचना दी गई और पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया गया। इसके बाद जब दुल्हा- दुल्हन के परिवारजनों ने जिला प्रशासन से बात की , तो कलेटर के आदेश के बाद शाहबाद उपखंड.प्रशासन व शाहाबाद लॉक सीएमएचओ की टीम की निगरानी में शाहाबाद कोविड केयर सेंटर पर दूल्हा दुल्हन को पीपीई किट पहनाकर फेरे दिलाए गए। साथ ही मेहमानों को दूर रखा गया। एक टीम लगाकर चिकित्सा कार्मिकों ने दुल्हन की बारात में शामिल लोगों के कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिये।