बीकानेर।जस्सूसर गेट स्थित बाल गोविन्दम स्कूल द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ के तत्वावधान में कोरोना वोरियर्स के सम्मान के क्रम में जिला कलक्टर नमित मेहता का कोरोना वोरियर्स का सम्मान किया गया । इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने पूरे बीकानेर शहरवासियों का धन्यवाद देते हुए बताया कि शहर के आम नागरिकों द्वारा पूर्ण रूप से सरकारी एडवाइजरी की पालना की गई जिसका नतीजा यह रहा कि बीकानेर में कोरोना महामारी काफी नियंत्रण में आ चुकी है फिर भी सभी को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करते रहना है।

