– कन्याओं ने किया गवरजा माता का पूजन, वैक्सिनेशन करवाने का लिया संकल्प

– गंगाशहर की कन्याओं और महिलाओं ने गुरुवार को गवरजा माता का पूजन कर छटा बनोला हर्षोल्लास के साथ मनाया।

बीकानेर।बाहेती परिवार की पुष्पा बाहेती ने बताया कि गंगाशहर की सभी महिलाऐ एकत्रित होकर गणगौर पूजन कर गवरजा माता से परिवार में सुख एवं समृद्धि की अरदास करने के साथ साथ सम्पूर्ण विश्व के कोरोना महामारी से मुक्त होने की प्रार्थना की जा रही हैं। कन्याऐ गवरजा माता की पूजा के साथ नृत्य तथा गीतों के माध्यम से गवरजा माता को रिझा रही हैं एवं सभी कन्याओं ने आगामी दिनो में अपने परिवार व समाज में वैक्सिनेशन करवाने व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में भागीदार बनने हेतु जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया ओर कोरोना को हरा कर बीकानेर को जीताने की ठानी हैं।

इस अवसर पर विदित, यजत, शारदा मोहता, श्वेता मोहता, संजू बाहेती, संगीता राठी, प्रणव, पर्व, निकुंज, मेदांश ने मधुर आवाज़ में भजनो की प्रस्तुति दी।

You missed