सामूहिक वर्षीतप आराधक समितिकी ओर से वर्षीतप के तपस्वी करेंगें जैन तीर्थाें के दर्शन
बाड़मेर / ओम एक्सप्रेस
सामूहिक वर्षीतप आराधक समिति, चौहटन द्वारा चौहटन से 5 दिवसीय तीर्थ यात्रा संघ जैन समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति एवं आदिनाथ भगवान के जयकारों के साथ रवाना हुआ । जहां समाज के गणमान्य नागरिकों ने हरी झण्ड़ी दिखाते हुए मंगल भावना के साथ यात्रा संघ को रवाना किया।
– वर्षीतप आराधक समिति के सदस्य मांगीलाल भंसाली व हंसराज सिंघवी* ने बताया कि जैन तीर्थ यात्रा संघ में पांच दिवसीय जैन तीर्थ दर्शन-वन्दन के क्रम में मंगलवार से जैन तीर्थ भद्रेश्वर , 72 जिनालय, कच्छ पंच तीर्थी, चुली, धोलका, कोबा, अडानी शांति धाम, सेरिसा, रांतेज, भोयणि, पानसर, मातर, नंदासण, वीजापुर सहित कई जैन तीर्थाें की यात्रा सम्पन्न होगी । वर्षीतप आराधक समिति, चौहटन के बैनर तले आयोजित यात्रा संघ में गुरुवार दोपहर में वर्षीतप आराधकों सहित तीर्थ यात्रियों का संघ रवाना हुआ । संघ को हरी झण्डी जैन श्री संघ के अध्यक्ष हीरालालजी धारिवाल व सचिव जगदीशचंद डोसी, मांगीलाल भंसाली, प्रकाश बोथरा, प्रभुलाल मालू, मदनलाल छाजेड़,
केवलचंद बोथरा, पवन मालू, दिनेश सेठिया,विकास धारिवाल,हंसराज सिंघवी,मुकेश छाजेड़, बाबुलाल सेठिया,पुरुषोत्तम वडेरा,संजय भंसाली,संजय छाजेड़,गौतमचंद संखलेचा (रणधा)आदि कई अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर भगवान आदिनाथ एवं नेमीनाथ भगवान के जयकारों के साथ यात्रा संघ को रवाना किया ।
इस कड़ी में सभी महानुभावों ने जैन तीर्थ दर्शन संघ के यात्रियों को मंगल कामनाएं प्रेषित की तथा वर्षीतप आराधक समिति की ओर से आयोजित संघ की उपस्थित सज्जनों ने भूरि-भूरि अनुमोदना की तथा बधाई दी ।