

जिला केमिस्ट ऐसोशियेशन यह सुनिश्चित करवाएं
बीकानेर, 20 अप्रैल। कोई भी दवा विक्रता बिना चिकित्सक की पर्ची के उपभोक्ताओं को दवा नहीं देगा। इस संबंध में सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चन्द्र मुटनेजा ने जिला केमिस्ट ऐसोशियेशन के अध्यक्ष तथा सचिव को पत्र लिखा है।
मुटनेजा ने बताया कि सामान्य फ्लू व कोरोना संक्रमण के शुरुआती लक्षण खांसी, जुकाम, गले में खराश एवं बुखार आदि प्रथम दृष्टा लगभग एक समान है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक अलगाव की आशंका, कोरोना संक्रमण के बारे में भ्रांतियां व कोरोना संक्रमण की जांच के प्रति झिझक के कारण उक्त लक्षणों (खासी,जुखाम, गले में खराश एवं बुखार आदि) से प्रभावित कुछ व्यक्ति चिकित्सा संस्थानों पर न पहुंचकर सीधे ही आस-पास के दवा विक्रेता से प्राथमिक उपचार की दवाएं बिना किसी चिकित्सीय परामर्श के ले रहे हैं।


—–
