सुपौल:-ओम एक्सप्रेस- जिले के त्रिवेणीगंज अनुमण्डल अस्पताल की जमीन के अतिक्रमण के संबंध में मो. शमशूलकमर सिद्दीकी ने उप-समाहर्ता -सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज करायी है।मो. शमशूलकमर सिद्दीकी ने अपने आवेदन में कहा है कि इस संबंध में अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी त्रिवेणीगंज के समक्ष आवदेन दिया था, जिन्होंने परिवादी को ही जमीन का साक्ष्य मुहैया कराने का निर्देश दिया जबकि जमीन संबंधी कागजात जिम्मेदार पदाधिकारियों के पास होना चाहिये। अधिकारियों और भूमिफिया की संलिप्ततता की वजह से अधिकांश जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है।उन्होने अपने आवेदन में कहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेणीगंज की कुल दो एकड़ जमीन भू-दाता रामावतार अग्रवाल द्वारा प्रदान की गयी थी। जिसका खाता संख्या 1011 और खेसरा संख्या 6833 है। भूमाफियाओं ने जालसाजी करके खाता एवं खेसरा संख्या में गड़बड़ी कर दिया है।मो. शमशूलकमर सिद्दीकी ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2002-06 के समय तत्कालीन अस्पताल प्रभारी डॉ. आरपी सिन्हा द्वारा अस्पताल के करीब एक बीघा जमीन पर खेती की जाती थी। बाद में कागजों में हेरफेर कर जमीन पर कब्जा कर लिया गया। यह जानकारी विभागीय प्रतिवेदन में भी दर्ज है। उन्होंने कहा है कि धीरे-धीरे बाउंड्री तोड़कर संस्थान की जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया पर इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हैं।