कलायत। रविवार को कलायत में जननायक जनता पार्टी ने उस समय बीएसपी को बड़ा सियासी झटका दिया जब बसपा के पूर्व प्रत्याशी रहे जोगीराम शर्मा ने अपने साथियों के साथ पार्टी छोड़कर जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जोगीराम शर्मा व उनके साथियों को पार्टी का पटका देकर उनका स्वागत किया और जेजेपी परिवार का सदस्य बनाया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह, जिला प्रधान रणदीप कौल, कलायत से जेजेपी प्रत्याशी रहे सतविंदर राणा आदि पार्टी के नेता मौजूद रहे।

You missed