– : भण्डार भोजन निर्माण पैकिंग व वितरण व्यवस्था का निरिक्षण किया
यह जानकारी देते हुए संस्था के व्यवस्थापक तेजकरण हर्ष ने बताया कि आज R.A.S अधिकारी अर्चना व्यास जो कि भोजन वितरण की नगर निगम क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी हैं ने गजनेर रोड रंगोलाई स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर भवन मे भोजनशाला का निरीक्षण किया ओर संस्था द्वारा किये जाने वाले इस अनुकरणीय समाजसेवा के कार्य की सराहना की उन्होने कहां कि लॉक डाउन मे स्वयं सेवी संसथाओ का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है साथ ही संस्था द्वारा अपनाये जा सोशल डिस्टैसिंग व स्वछता मानको की सराहना की एवं कार्यरत कार्यकर्ताओं के सेवा भाव को अभिभूत हुई एवं उन्होने प्रशंसा भी की ,इसी क्रम में हर्ष ने उन्हें बताया कि यह कार्य समाजसेवी होलसेल भण्डार के वाइस चेयरमैन शिव शंकर हर्ष , प्रेम रतन जोशी , डॉ .विजय आचार्य आदि के मार्गदर्शन मे एक माह से निरंतर चल रहा है जिसमे शुबह ओर शाम करीब 4200 भोजन पेकेट तैयार कर सेवाभावी कार्यकर्ताओ द्वारा जरूरत मंद लोगो को पहुंचाय़ा जा रहा है ।