बीकानेर,( ओम एक्सप्रेस )।बीकानेर में विद्युत शवदाह गृह बनने जा रहा है।यह शव दाह गृह आरसीपी कॉलोनी स्थित श्मशान गृह में बनेगा।मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग द्वारा जारी स्वीकृति में बीकानेर नगर निगम को मशीन क्रय करने के लिए 75 लाख स्वीकृत किए हैं। नगर निगम द्वारा इस संबंध में निविदा प्रक्रिया हेतु तकमीना तैयार कर लिया गया है।करीब 1 करोड़ से अधिक को इस निविदा में 75 लाख मशीन के साथ 40 लाख का निर्माण कार्य भी शामिल है।महापौर ने बताया की कोरोना महामारी के दौर में शवदाह के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसलिए इस विषय में संज्ञान लेकर इलेक्ट्रोनिक शवदाह मशीन की घोषणा बजट 2021-22 में की गई थी।अन्य राज्यों एवं ज़िलों से सम्पर्क कर विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निविदा तैयार की गयी थी । विभाग से मशीन क्रय हेतु स्वीकृति हेतु विभाग को लिखा गया था, निविदा हेतु एस्टिमट तैयार है ।इस विद्युत शव दाह गृह को बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला भी प्रयासरत थे।