बीकानेर 27 मार्च ! वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 के चलते हुए लोक डाउन में राहत कार्यो के विषय मे बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, भाजपा नेता अनिल शुक्ला जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत,शिवजी अग्रवाल के साथ लालगढ़ पैलेस स्थित आवास पर बैठक की ।

बैठक में यह तय किया गया कि इस वैश्विक महामारी के समय बीकानेर मे कोई भी बीकानेर वासी भूखा नहीं सोए और कोई भी बीकानेर निवासी रोजमरा की जरूरत के समान से वंचित नहीं रहे इस हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रशासन को हर आवश्यक सहयोग देने के लिए तत्पर है । सिद्धि कुमारी ने बीकानेर की जनता से अपील की, कि इस महामारी के समय आप सभी संयम बरते हैं और अपने घरों में रहे लोगों से मिलना जुलना बिल्कुल ना करें और बहुत ज्यादा अति आवश्यक काम हो कभी आप बाहर निकले आप सबकी जिंदगी अत्यंत कीमती है और हमारे लिए अनमोल है पुरी बीकानेर की जनता स्वस्थ रहें इसका पूर्ण ध्यान रखा जाएगा प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी