बीकानेर।बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय, विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टेक्यूप-।।। के अन्तर्गत फैकल्टी डेवलपमेन्ट प्रोग्राम ‘‘डिजाइन आस्पेक्ट््स एण्ड इन्डस्ट्री 4.0‘‘ का आज समापन हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आई. आई. टी. रूडकी के प्रो. सूरज प्रकाश हर्ष थे। आज के कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए संयोजक श्री नबल सिंह ने विशिष्ट अतिथियों का परिचय करवाया। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एच. डी. चारण ने कोरोना महामारी के दौरान सभी नकारात्मक प्रभावों से बाहर आ कर सकारात्मकता की ओर अग्रसर होने का सन्देश देते हुए कहा कि वर्चअल प्लेटफार्म पर इतने न्यूनतम संसाधनों में इतने सुदूर के विषय विशेषज्ञों का जुडना इसी दौरान ही सम्भव हो पाया। प्राचार्य यूसीईटी एवं निदेशक अकादमिक डाॅ. यदुनाथ सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी विषय विशेषज्ञों को धन्यवाद ज्ञापित किया और लाॅकडाउन में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न कार्यशालाओं तथा शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में बोलते हुए आई. आई. टी रूडकी के प्रो एस. पी. हर्ष ने ‘‘इंडस्ट्री 4.0‘‘ में आॅटोमेशन, मशीन लर्निंग एवं स्मार्ट मेटेरियल्स की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन श्री परबन्त सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेश कुमार ओझा ने प्रोग्राम के दौरान हुए विषय विशेषज्ञों के व्याख्यानों का संक्षिप्त विवरण देते हुए सभी प्रतिभागियों, विशिष्ट अतिथियों, विषय विशेषज्ञों एवं आयोजक समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा की।