बीकानेर । थार विरासत संस्थान की ओर से नगर स्थापना दिवस साहित्यिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से मनाया जाएगा |
नगर के 533वें स्थापना दिवस के आयोजन थार विरासत द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित करवाए जाएंगे | समन्वयक कमल रंगा ने बताया कि आयोजन के संयोजक युवा शाइर क़ासिम बीकानेरी होंगे एवं सह संयोजक संस्कृतिकर्मी शिवशंकर भादाणी रहेंगे एवं विभिन्न तरह के आयोजनों के अलग प्रभारी हरिनायायण आचार्य होंगे |
आयोजन के तहत कक्षा आठवीं तक के बालक बालिकाओं के लिए बाल चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है | कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए हिंदी,राजस्थानी एवं उर्दू भाषा में कहानी एवं कविता प्रतियोगिता रखी गई है |
इसी क्रम में निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं के लिए रखी गई है | साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विशेष रूप से सांस्कृतिक महत्व की मेहंदी माण्डना प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है | सभी प्रतियोगियों को उल्लेखित ईमेल एड्रेस (ई मेल पते) या व्हाट्सएप नंबर पर अपनी प्रतियोगिता संबंधित कृति एवं रचना 24 अप्रैल 2020 शाम 4:00 बजे* तक अनिवार्य रूप से भेजनी होगी |
बाल चित्रकला किसी भी विषय पर चित्र बना सकते हैं |बालक अपनी कक्षा व चित्र दिए गए माध्यम से भेज सकते हैं | निबंध एवं कहानी की शब्द सीमा 500 से 600 तक की हो इसी तरह कविता सिर्फ एक कविता ( अधिकतम 20 पंक्तियां) ही भेजनी है और मेहन्दी माण्डना प्रतिभागी अपना नाम और दिनांक सहित अपनी कृति अंतिम तिथि तक उपरोक्त दिए गए ई-मेल और व्हाट्सएप नंबर पर भेजें | थार विरासत द्वारा आयोजित इस समारोह की सहयोगी संस्था श्रीमती कमला देवी-लक्ष्मी नारायण रंगा ट्रस्ट* रहेगा एवं ट्रस्ट द्वारा कोरोना के वातावरण के समाप्त होने पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को एक समारोह के तहत सम्मानित करते हुए सम्मानपत्र, स्मृति चिन्ह आदि अर्पित किए जाएंगे | सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना सम्मान से प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा | इसके लिए अलग अलग क्षेत्रों के निर्णायकों द्वारा विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे |
… अपनी कृति या रचना इन ईमेल एड्रेस और व्हाट्सएप नंबर पर भेजें क़ासिम बीकानेरी
ईमेल qasimbikaneri@gmail.com
व्हाट्सएप 8561814522
2. राजेश रंगा
ईमेल rajesh_ranga@yahoo.com
व्हाट्सएप 7014156622
3. हरि नारायण आचार्य
ईमेल haribikaner714@gmail.com
व्हाट्सएप 9414139198
इस नवाचार को सफल बनाने के लिए
थार विरासत के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं मित्रगण –
कमल रंगा,क़ासिम बीकानेरी, राजेश रंगा, शिवशंकर भादाणी, हरिनारायण आचार्य, मोहम्मद फ़ारूक़ चौहान, ज़ाकिर अदीब, माजिद ख़ान ग़ौरी, पुख़राज सोलंकी, साग़र सिद्दीक़ी, गिरीराज पारीक आदि सतत् प्रयत्नशील हैं।