बीकानेर। बीकानेर में राजसीको के पूर्व चेयरमैन राज्यमंत्री सुनील परिहार का दौरा शुक्रवार को परिहार बीकानेर पहुंचे सबसे पहले व्यास कॉलोनी शिक्षाविद साहित्यकार स्व नरपत सिंह सांखला के देहांत पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचे वहां पुष्पांजलि अर्पित की व उनके परिवार जनों को ढांढस बंधाया उसके बाद जिला उद्योग इंडस्ट्री एरिया रानी बाजार पहुंचे वहां जिला उद्योग संघ ने उनका अभिनंदन किया साफा पहनाया वह उद्योग की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए अपनी समस्याओं का ज्ञापन दिया उसके बाद गंगाशहर स्थित स्वर्गीय गुलाब गहलोत के निवास पर पहुंचे जहां पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया व उनसे वार्ता की और संबोधन भी किया वहां पर भी उनका अभिनंदन किया गया बीकानेर पहुंचने पर कई जगह पर उनका स्वागत किया गया बीकानेर में स्वागत के साथ ही बीकानेर की बड़ी संख्या में कांग्रेस के व समाजसेवी उनके साथ गाड़ियों का काफिला निरंतर रहा जिसमें शहर के पार्षद कांग्रेस यूथ कांग्रेस के लोग भी थे समाजसेवी मिलन गहलोत ने भी उनका अभिनंदन किया कांग्रेस यूथ के नेता शब्बीर अहमद ,लक्ष्मण गहलोत, संजय सांखला ,दामोदर तंवर ,देवकिशन गहलोत, राजेंद्र तवर, सुनील गहलोत, जेठमल गहलोत, एडवोकेट मोहब्बत अली, समाजसेवी वासुदेव सोलंकी, योगेश गहलोत, द्वारका प्रसाद पच्चीसिया और कई व्यापारी गण भी उपस्थित रहे।