– 4 पिस्टल, 9 कारतूस एवं लूट की फॉर्चूनर गाड़ी बरामद
बीकानेर , 07 अक्टूबर । बीछवाल थाना क्षेत्र में पड़ोसी राज्य से आये तीन बदमाशों को गाड़ी व हथियार के साथ दबोचा। ये बदमाश पड़ोसी राज्य हरियाणा से आये थे। बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा को आज दोपहर सूचना मिली की शोभासर जलाशय के पास एक गाड़ी में पांच युवक बैठे हैं उनके पास हथियार हैं और वो कोई बैंक को लूटने की योजना बना रहें है। इस सूचना पर मनोज शर्मा ने उच्च अधिकारीयों को अवगत करवाकर उनसे निर्देश प्राप्त किये। पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार , पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा के निर्देशानुसार वृताधिकारी सदर पवन कुमार भदौरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी मनोज शर्मा मय टीम शोभासर जलाशय के पास पहुंचे उन्होंने देखा कि आरोपी की गाडी छत्तरगढ़ की तरफ से बीकानेर शहर की तरफ तेजी से निकली।
इस पर मनोज शर्मा ने बीकानेर कंट्रोलरूम को सूचना देकर बीकानेर शर में नाकाबंदी करवाई। पुलिस टीम फॉर्चूनर गाड़ी का पीछा करती हुयी रीको करनी नगर में बीकाजी सर्किल के पास उक्त गाड़ी को ओवरटेक करके हथियार दिखलाकर गाड़ी को रुकवाया तो गाड़ी से पांच व्यक्ति निकलकर भागने लगे। थानाधिकारी सहित टीम के लोगों ने पीछा किया तो तीन लोग अभय पुत्र भूपसिंह जाट उम्र 21वर्ष ,निवासी केलनिया थाना सदर सिरसा ( हरियाणा ), दारा सिंह उर्फ़ दारा पुत्र मलकीतसिंह उम्र २२ वर्ष निवासी झोरड़नाली थाना सदर सिरसा ( हरियाणा ),व किरपाल सिंह उर्फ़ बाबा पुत्र राजसिंघ मजबी सिख उम्र25 वर्ष निवासी रूघवाना थाना बड़ा गावं सिरसा ( हरियाणा ) को गिरफ्तार किया गया। सी ओ सदर व सी ओ शहर सुभाष शर्मा भी घटना स्थल पहुंच गए एवं दो भागे हुए लड़कों को पकड़ने के लिए ड्रोन व डॉग स्कवायड के जरिए बदमाशों की तलाश की।